डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड के संसा पंचायत के रघु बिगहा स्थित बुद्धि विकास पुस्तकालय के तत्वावधान में बुधवार की रात रामविलास सिंह इंटर स्कूल के खेल मैदान में शॉर्ट बाउंड्री नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश यादव, समाजसेवी रविंद्र कुमार, दीपक कुमार, पवन पटेल, सकलदेव सिंह, सोनू कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस टुर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच टेमुरा और तरार के बीच खेला गया जिसमें तरार की टीम विजेता बनी। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार याकूब को दिया गया। दोनों टीमों के कप्तानों को कप व पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। अंपायरिंग का काम मनीष पटेल, पीयुष पटेल, विक्की पटेल व कल्लू ने किया. आयोजकों में शामिल इं. रवि प्रकाश, ई.शनी कांत, पवन पटेल, दीपक, पवन, अंकित, अनिल, सचिन, बिट्टू आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।