
डी.के यादव
गया। कोंच थाना क्षेत्र के उतरैन पाली गांव के असमाजिक तत्वों द्वारा वोटिंग कराने के बाद हला हंगामा करते हुए गोह गया मुख्य मार्ग को जाम करने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी सूचना पाकर कोंच पुलिस उस स्थल पर पहुंच गयी और असमाजिक तत्वों को पकड़ थाना लाया गया। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि उतरैन पाली गांव में वोटिंग कराने के बाद असमाजिक तत्वों द्वारा हला हंगामा कर रोड जाम किया गया। वही कोंच पुलिस को सूचना मिलते ही मौके से राकेश कुमार नामक युवक को पकड़ कर थाना लाया और 12 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया। वहीं लगभग 60 से 70 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराया गया। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राकेश कुमार को गिरफ्तार कर कोविड -19 जांच करवाकर जेल भेज दिया गया।