औरंगाबाद। जम्होर थाना क्षेत्र के जीवन बिगहा, पोल नंबर 539/13 के समीप गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दुर्घटना में मृतक के अधिकांश शरिर क्षत-विक्षत हो चुका था जिसके कारण उसकी पहचान करना नहीं की जा सकी है। मृतक का उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास होगा।