
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में संत मरियम मिशन स्कूल के प्रांगण में स्कूल के प्रबंध निदेशक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दानिका संगीत महाविद्यालय औरंगाबाद का शाखा खोलने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रखंड कांग्रेस कमिटी औरंगाबाद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एवं दानिका संगीत महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ रविंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान परिवेश में संगीत की शिक्षा सभी वर्गों के लिए एक विशेष पहलू बन चुकी है। साथ ही साथ आज सरकारी पाठ्यक्रमों में संगीत की अनिवार्यता बढ़ गई है। संगीत शिक्षकों की कमी को देखते हुए दानिका परिवार द्वारा निर्णय लिया गया कि जम्होर जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी इसका शाखा खोला जाए। इसी के परिणति में विद्यालय परिसर में शाखा खोलने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर समाजसेवी राणा सुनील सिंह, मशहूर गायक रामचंद्र सिंह, गायक राघवेंद्र सिंह, सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे।