
औरंगाबाद। शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपरधियों के खिलाफ सख्ती को लेकर देव थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में थाना के चौकीदारों को परेड कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए चौकीदारों की परेड कराया गया है। अब गांव की हर गतिविधि पर चौकीदार की नजर होगी। ऐसे में कहां शराब बन रही, और कौन बेच रहा है। इसकी भी खबर उन्हें रखनी होगी। शराब का धंधा होने पर चौकीदार इसकी खबर थाना को देंगे। चौकीदारों के जरिए शराब के धंधेबाजों पर शिकंजा कसा जाएगा। चौकीदार यदि सूचना नहीं देते हैं और उनके क्षेत्र में शराब की बरामदगी होती है तो लापरवाही के आरोप में उनपर कार्रवाई भी हो सकती है। बताया कि विगत दिनों जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं शराब से होने वाले मौतों को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई है। परेड में शामिल सभी चौकीदारों को शराब निर्माण, बिक्री,परिवहन व सेवन से संबंधित सूचना थाना के वरीय पदाधिकारी अथवा थानाध्यक्ष को देने की बात कही गई है।