विविध

भैया दूज के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाया गया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में अमृत महोत्सव के विविध कार्यक्रमों के अन्तर्गत शनिवार को बिहार में जहरीली शराब से मचे हाहाकार को देखते हुये औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर के द्वारा भैया दूज के अवसर पर बहनों को भाइयों से नशा मुक्त जीवन हेतु भैया दूज उपहार के रूप शराब या अन्य किसी भी नशा से दूर रहने का प्रण या शपथ लेने हेतु वृहद जागरूकता अभियान चलाया गया। प्राधिकार के द्वारा उठाए गए इस अनूठी पहल में जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में विधि छात्र/ छात्रा, पैनल अधिवक्ताओं नेतृत्व में 30 टीम अर्धविधिक स्वयंसेवको के साथ लेकर घर- घर जा कर बहनों से शराब तथा नशा से नुकशान के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें अपने अपने भाइयो से भैया दूज उपहार में नशा विहीन जीवन का प्रतिज्ञा और शपथ लेने हेतु प्रेरित किया। औरंगाबाद जिले के बहनों ने प्राधिकार के कार्यकर्ताओं का अनुरोध सहर्ष स्वीकार करते हुए अपने अपने भाइयों से उपहार में उपरोक्त शपथ लिया जिसे भाइयो ने भी सहर्ष स्वीकार करते हुए नशा से दूर रहने को शपथ अपने बहनों को दिया। प्रणव शंकर ने बताया की हाल के दिनों में जहरीली शराब का कहर को देखतेेे हुए हमनें भैया दूज के पवित्र त्यौहार, जिनकी बहने अपने भाइयो के सुखमय और चिरकाल के जीवन हेतु करती हैं, इस पवित्र पर्व पर बहनों को भाइयो के स्वस्थ जीवन में नशा और शराब की हानि के प्रति जागरूक कर उन्हें अपने भाई से नशा से दूर रहने हेतू शपथ रूपी उपहार मांगने हेतु प्रेरित करने की कोशिश करने का निर्देश दिया था। इस पर प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता अभिनन्दन कुमार के नेतृत्व में यह अभियान पुरे जिले में चलाया गया जिसका परिणाम बेहद ही उत्साहजनक रहा। बहनों ने उक्त अभियान का महत्व को समझा और भाइयों से नशा से दूर रहने हेतु वचन रूपी उपहार की मांग अपने अपने भाइयो से की जिसको उनके भाइयों ने भी स्वीकार कर अपने बहनों को निराश नही किया। बताया कि हाल फिलहाल में जहरीली शराब से हुए मौत को देखते हुए, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, आने वाले समय में लगातार, नशा सेवन एवं उससे हो रहे हानी पर अभियान चलाएगी। भारत का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों में नशा विरोध जागरूकता , एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार विभिन्न सामाजिक तथा विधिक मामलों पर औरंगाबाद के जिलों के वासियों को न केवल फिजिकल तौर पर परंतु सोशल मीडिया के द्वारा भी लगातार जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इस जागरूकता अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपने अध्यक्ष के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी भी लगातार अपना योगदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer