मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । विभीन्न अपराधों में फरार एक शातिर बदमाश को खुदवां थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है। इसके पास से अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान थाना क्षेत्र के पिसाय गांव निवासी बॉस पांडे उर्फ अंतू पांडे के रूप में की गई है जिसका अपराधिक इतिहास रहा है। इस पर जान से मारने की धमकी, रंगदारी, हत्या प्रयास सहित गाली-गलौज के 10 मामले दर्ज हैं। मामले की जानकारी देते हुऐ दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने बताया कि विभिन्न अपराधों में फरार एक प्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ़ गांव के ही विकास पांडे ने मुकदमा दर्ज करवाया था और कार्रवाई की मांग की थी। उसने बताया कि अभियुक्त ने गाली-गलौज करते हुऐ उसे गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया लेकीन वह बाल-बाल बच गया। इस दौरान कारतूस भी बरामद किया गया था। घटना 23 जनवरी 2024 की है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ खुदवां थाना में अलग-अलग अपराधों में 10 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर इसके संबधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी लेकीन यह हर बार किसी न किसी रूप में बच निकलता था। इसी क्रम सूचना मिली की यह एक शादी समारोह में शामिल होने थाना क्षेत्र के चंदा गांव पहुंचा हैं जिसके आलोक में थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देख अभियुक्त भगाने लगा जिसे घेराबंदी कर उस गांव के शिव मंदिर के समीप से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान इसके पास से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस सहित एक चाकू बरामद किया गया है। आवश्यक पूछ-ताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
Check Also
Close
-
जंगल से ढ़ाई किलोग्राम का एक प्रेशर आईईडी बरामदAugust 7, 2024