
मगध हेडलाइंस: बारूण (औरंगाबाद)। बारूण थाना अंतर्गत सोनवर्षा गांव स्थित पटना नहर के समीप एक अज्ञात महिला की शव बरामद किया गया है। शव मिलने से आसपास सनसनीखेज हैं। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि जिस तरह महिला का शव मिला है, उससे यह स्पष्ट है कि उसकी हत्या दूसरे जगह कर शव को यहां फेंका गया है। तमाम कोशिशों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम के बाद ही महिला के मौत की वजह पता चलेगा। वहीं महिला की शिनाख्त कराए जाने का प्रयास चल रहा है। शव को एक बोड़े में बांध कर यहां फेका गया है। इन परिस्थिति में समझा जा रहा है कि महिला के शव को ठिकाना लगाने के लिए नहर के चाट में फेक दिया गया है।







