मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। दुकानदार को जान से मरने की धमकी देने वाले तीन आरोपित को गोह पुलिस ने धर दबोचा है। इनके पास से एक देसी कट्टा एवं एक मोबइल फोन बरामद किया गया। मामला गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत की हैं। पकड़े गए आरोपियों में थाना क्षेत्र के राजपुतान बेला निवासी 35 वर्षीय मनोज मिस्त्री एवं तुलसी बिगहा निवासी 50 वर्षीय सर्वेश चंद्रवंशी एवं 54 वर्षीय अवधेश मिस्त्री शामिल हैं। दर्ज़ प्राथमिक के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई – इनके विरुद्ध अनिल कुमार गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें बताया कि आरोपियों ने उसके दुकान पर जाकर कट्टा लहराते हुऐ जान से मारने की धमकी एवं गाली – गलौज किया था। जांच पड़ताल में मामले की पुष्टि की गई जिसमें पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को बुधवार की को धर गिरफ्तार कर लिया। पूछ-ताछ में आरोपियों ने स्वीकार की मामला – थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि आरोप के अधार पर मामले की छानबीन की गई जिसमें तीनों आरोपित पकड़े गए, इनके पास से एक देसी कट्टा तथा एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है। पूछ-ताछ में आरोपियों ने घटना कारित किये जाने की बात स्वीकार की हैं। इसके बाद पकड़े गए अभियिक्तो के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।
Check Also
Close
-
मतदान दलों की हुई रवानगी, चुनाव की सारी तैयारियां पूर्णDecember 17, 2022
-
सक्षम बचाव के तहत गबन का आरोपी हुआ बरी, सेवा प्राधिकार ने की पहलFebruary 23, 2023
-
तेज रफ्तार बाइक सवार ने मजदूर को मारी टक्कर , घायल, रेफरFebruary 18, 2023
-
ट्रैक्टर की टक्कर से ईट भट्ठा मुंशी की मौतFebruary 3, 2023