
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अम्बा (औरंगाबाद)। जन सहभागिता रैली के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए अम्बा थाना की पुलिस ने पीएसआई सुधीर कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली जिसमें उन्होंने जगई पुल, बेला बेलांई, अतरौली, बुधुआ, बरियावां, लोहा बीघा, सिमरी, मनसारा, किशुनपुर, परता नहइयां बिगहा, देवरा इत्यादि गांव का दौरा कर लगभग चार सौ पचास लोगों से संपर्क स्थापित किया।
इस दौरान लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया कि पुलिस आपकी सेवा के लिए हैं। समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मदद लें तथा गैर कानूनी काम के रोकथाम के लिए पुलिस को सूचना दें।

185 Less than a minute