विविध

वार्षिक उत्सव पर यूरोपीयन पब्लिक स्कूल में फिल्मी सितारों ने मचाया धूम, छात्रों को किया पुरस्कृत

  – डी के यादव

मगध हेडलाइंस: कोंच(गया ) प्रखंड अंतर्गत संचालित यूरोपीयन पब्लिक स्कूल, भीखनपुर (इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन के समीप) में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किया गया जिसमें भोजपुरी फिल्मी दुनिया के कई सितारों ने धूम मचाया। कार्यक्रम में मंच का उद्घाटन भोजपुरी के महान डायरेक्टर चंद्र भूषण मनी , रंभा सिंह (अभिनेत्री) एवं राजेन्द्र शर्मा (सेवा निवृत्त दिल्ली पुलिस कमिश्नर) ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर की। मंच का अध्यक्षता राजेन्द्र शर्मा व संचालन शेरो शायरी से लैस रवि रंजन ने बेहतर अंदाज़ में की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में छात्र, अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे। एनआर सुगंधा म्यूजिक में 1 मिलियन सब्सक्राइबर पहुंचने पर फ़िल्म निर्माता श्री राम शर्मा के द्वारा केक काटा गया। वहीं, गायिका अंजली राज, पुनिता प्रिया, गायक शैलेश सांवरिया, शिव हरी (फौजी गीतकार), सौरभ सम्राट, रवि रौशन, रंजन बाबा, निरंजन विद्यार्थी , अमरेंद्र बिहारी, सुगंधा म्यूजिक के हेड मैनेजर शैलेश सांवरिया सहित अन्य भोजपुरी कलाकारों के द्वारा गीत संगीत पेश किए गए और उपस्थित लोगों ने आनंद उठाया। छोटे छोटे छात्रों के द्वारा ‘जलवा जलवा’, ‘मेरा देश मेरा मुल्क मेरा ये वतन’, ‘चुड़ी जो छनके हाथ में’ आदि गीतों को डांस के साथ मंचन किया गया। जिसपर हज़ारों दर्शकों ने तालियाँ बजाकर बच्चों को उत्साहित किया।

यूरोपीयन पब्लिक स्कूल के संचालक सह एनआरआई निर्माता राम शर्मा ने बताया कि 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विद्यालय का एनुअल फंक्शन आयोजित है। जिसमें बच्चों का कल्चरल प्रोग्राम व उन्हें प्राइज वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि देश के उत्थान में महिलाओं का योगदान अहम है। आज महिलाएं हर उस मुकाम को हासिल की हैं जहां लोग कल्पना करते हैं। वहीं, निदेशक राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि यूरोपीयन पब्लिक स्कूल में वर्ग नर्सरी से 8 वीं क्लास तक सीबीएसई बोर्ड पर आधारित पढ़ाई बेहतर तरीके से होती है। नए सेशन में विशेष छूट के साथ नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ है। मौके पर विद्यालय संस्थापक टुन्नू शर्मा (एनआरआई, पोलैंड), जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद यादव के अलावे विद्यालय के प्रिंसिपल सुभाष चन्द्र, श्याम कृष्ण शर्मा (कॉर्डिनेटर), रिया वर्मा (सलाहकार), खुशी कुमारी (शिक्षिका), भावना कुमारी, प्रिया शर्मा, खुशबू कुमारी (कंप्यूटर शिक्षिका), नीतीश कुमार (अकॉउंटेंट), खुशबू शर्मा, बबिता कुमारी, अर्चना कुमारी के साथ साथ सक्रिय सदस्य मंटू कुमार, मुन्ना कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer