
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। अवैध रूप से बालू लोड कर भाग रहे ट्रैक्टर को पकड़ने के क्रम में दाउदनगर थाना में पदस्थापित एक सिपाही जख्मी हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुये ट्रैक्टर चालक समेत दो लोंगो को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि बालू लदा ट्रैक्टर रुकवाने के क्रम में सिपाही रवि कुमार जख्मी हो गये जिनका इलाज पीएचसी में किया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर का पीछा किया तो पिलछी में जाकर ट्रैक्टर पलट गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुये ट्रैक्टर चालक समेत दो लोंगो को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में दाउदनगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।