
औरंगाबाद। पुलिस ने दो शातिर जालसाजों को धर दबोचा हैं जिनके पास से 1 लाख 32 हज़ार रूपया नगद भी बरामद किया गया। छानबीन के दौरान पता चला ये दोनों पूर्व में भी कई जालसाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं जिनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। यह मामला ओबरा थाना क्षेत्र के बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप की है। जहां से दोनों दबोच लिए गये। जालसाजों की पहचान पटना ज़िले के बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा निवासी जितेंद्र कुमार एवं बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर निवासी रवि कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि ओबरा निवासी रामावतार प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार अपने खाते से एक लाख रूपया निकाल कर बैंक से बाहर जाने के लिए निकले ही थे की बैंक में मौजूद इन दोनों जालसाजों ने चेंज रुपयों के बहाने पैसा मांगने लगे जब उन्होंने देने से इंकार किया तो जबरदस्ती करने लगे। जहां मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी इन सारी घटना क्रमों को देख रहा था। लेकिन इसके बाद मामला अधिक होने के उसने बैंक का गेट बंद कर दिया और दोनों जालसाजों को धर दबोचा। वहीं इसके बाद सख्ती से पूछताछ के क्रम में दोनों ने जालसाजी मामले को स्वीकार किया हैं और तलाशी के क्रम में 1 लाख 42 हज़ार रूपया नगद बरामद भी बरामद किया गया। इस दौरान जालसाजों ने यह भी स्वीकार किया की पूर्व में ज़िला मुख्यालय स्थित रमेश चौक के समीप सेंट्रल बैंक से 30 हजार रूपये निकाल कर जा रहे राघवेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति पैसे की छिनतई किया था। वहीं इसके अलावा 29.01.19 को कझावा गांव निवासी भीम शंकर सिंह बैंक से 90 हजार रूपया बैंक से निकासी कर घर जा रहे थे जिनसे जालसाजी के तहत उनका पैसे लेकर फरार हो गए थे। घटना की वारदात सीसीटीवी फुटेज में सामने आया था। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि दो जालसाजों को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ़ पूर्व में जालसाजी का मामला दर्ज हैं। इस दौरान रवि कुमार के पास से 73410 रूपया एवं 01 मोबाईल तथा अपाची बाइक एवं जितेन्द्र कुमार के पास से 59250 रूपया एवं एवं मोबाईल फोन बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में पता चला ये पूर्व में भी जालसाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इनके खिलाफ कई कांड दर्ज़ हैं। इसके बाद इनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उन्हें जेल भेज दिया गया।