
– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) अपराधियों पर पुलिस का लगाम नहीं रहा जिसके कारण बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया जाता है और लोग फरार हो जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार परसावां पंचायत अंतर्गत ग्राम रजौरा में गत रात असामाजिक तत्वों द्वारा कुलदीप यादव पिता स्व. कारू यादव की मोटरसाईकिल स्प्लेंडर प्लस जिसका नंबर (बीआर 2 बी 9238) को आग के हवाले कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह गत रात भी अपनी मोटर साईकिल को घर के बाहर बने शेड में लगाकर वाहन मालिक सोने चले गए। अचानक करीब बारह बजे इनकी नींद खुली तो पाया की बाहर से कुछ आवाज आ रही है। दरवाजे पर निकल कर देखा तो पाया की मोटर साईकिल में आग लगी हुई है तो शोरगुल सुनकर ग्रामीण आए और किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी।मोटर साईकिल पूरी तरह से जल गई थी। किसी को पता न चले इसलिए अपराधियों ने पास लगे ट्रांसफार्मर से बिजली कनेक्शन काट दिया था। वाहन मालिक द्वारा पुलिस को इस संबंध में सूचना दे दी गई।