
औरंगाबाद। अवैध रूप से पोल पर टोका फसा कर विधुत चोरी कर रही, एक महिला के खिलाफ देव थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि विधुत जांच के दौरान अवैध रूप से टोका फसा कर विधुत चोरी करती आंनंदीबाग निवासी किस्मतियां देवी के खिलाफ़ कनिय विधुत अभियंता सचिन कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है। साथ में कहा है कि वह विधुत चोरी करती पकड़ी गयी। जब उनसे संबंधित दस्तावेज़ मांगा गया तो, वह नहीं दी। वहीं मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।
3 Comments