
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जज की मां से सोने की चेन छिनतई के फरार आरोपित के घर नगर पुलिस ने कुर्की जब्ती की हैं, यह कार्रवाई मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव में की गई। विदित हो कि शिवगंज गांव निवासी शक्ति महतो एवं नगर थाना क्षेत्र के दानी बिगहा स्थित गौतम बुद्ध नगर निवासी राकेश गुप्ता ने सिविल कोर्ट के एसीजेएम वन सौरभ सिंह की मां रिता सिंह से सोने की चेन छिनतई की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे। हालांकि मामले में घटना के दो दिन बाद राकेश गुप्ता गिरफ्तार कर लिया गया था जिसे आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेजा जा चुका है। जबकि शक्ति महतो बीते 18 दिसंबर से मामले में फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उसके संबधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, इसी क्रम में कोर्ट के निर्देश पर बीते दिनों आरोपित के घर पर आत्म समर्पण करने के लिए इश्तिहार चिपकाया गया था लेकिन इसके बावजूद आरोपित फरार हैं जिसमें आज उसके घर की कुर्की जब्ती की गई। इस दौरान घर की कई ज़रूरी सामग्रियों सहित दरवाजा और खिड़की को पुलिस थाना ले गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि जज की मां से सोने की चेन छिनतई मामले में फरार आरोपित शक्ति महतो के घर से कुर्की जब्ती की गई हैं। इसके वावजूद आरोपित ने खुद को आत्म समर्पण नहीं किया तो अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएंगी।