
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। डब्लू हत्याकांड में फरार एक आरोपित को नवीनगर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपित कुटुंबा थाना क्षेत्र के लोहरचक गांव निवासी अनुज यादव हैं। इसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। विदित हो कि नबीनगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी डब्लू यादव की 31.05.2023 की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें मृतक के पिता केदार यादव ने पांच ज्ञात और एक अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया था जिसमें अब तक दो अभियुक्त टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव निवासी दीपक कुमार सिंह एवं कुटुंबा थाना क्षेत्र के महुआधाम गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। प्रेस-वार्ता कर जानकारी देते हुऐ सदर एसडीओ मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था जिसमें तकनीकी विश्लेषण एवं उपयुक्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपित घर से पकड़ा गया। पूछ-ताछ में आरोपित ने युवक हत्याकांड में अपनी अपराध स्वीकार किया है। आरोपित नबीनगर थाना के टॉप टेन अपराधकर्मियों की सूची में शामिल हैं जिसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी। इसी क्रम में पकड़ा गया। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल रहे।







