– ओमप्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पत्नी की हत्या के आरोप में पति को पुलिस ने कांड प्रतिवेदित होने के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब टोला हरिहर बिगहा की है. पकड़ा गया आरोपी उस गांव निवासी पप्पू यादव हैं. घटना को लेकर दाउदनगर एसडीपीओ कुमारी ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में जानकारी देते हुए बताया कि विवाहिता मुन्नी देवी की मारपीट कर हत्या के आरोप में उसके पति पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है. मृतका के भाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा निवासी मनोज यादव द्वारा सोमवार को थाना में एक प्राथमिक दर्ज कराई गई थी जिसमें पति पप्पू यादव, सास धनकलिया देवी एवं ननद गीता देवी को आरोपित बनाया था। उसने बताया कि दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाता था। इसी क्रम में सोमवार को मारपीट के दौरान बहन को ज़ख्मी कर दिया गया। इस दौरान उसके सर में गंभीर रूप से चोट लगने एवं इलाज के क्रम में मौत हो जाने हो गई. अग्रतर अनुसंधान के क्रम में इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कांड प्रतिवेदित होने के 12 घंटे के अंदर ही नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित के खिलाफ वर्ष 2021 में ओबरा थाना में एक कांड दर्ज है, जो मारपीट की घटना से संबंधित है।