डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर शहर के नालबंद टोली वार्ड संख्या सात में कादरी स्कूल रोड में कुछ लोगों द्वारा महादलित इलाके में जाकर महा दलितों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बुधवार की देर रात की बतायी जाती है। इस घटना में करण डोम नामक युवक जख्मी हुआ है, जिसका इलाज दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल में किया गया। घटना के संबंध में नरेंद्र भगत द्वारा एक प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी गयी है, जिसमें वार्ड संख्या सात नालबंद टोली निवासी नंहक यादव ,चंदन यादव लालू यादव, करीमन यादव के बेटा लाल बहादुर यादव, श्याम नारायण यादव उर्फ भुतवा, मुकेश यादव, गब्बर यादव, विकास यादव, गौरी यादव, बउआ यादव, श्याम यादव यानी कुल 11 लोगों को नामजद और 10 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया हैै। प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि बुधवार की रात्रि करीब नौ बजे आरोपित हाथ में लाठी डंडा के साथ आये और सूचक और उनके पड़ोसी के आवास, करकट एवं खपड़ा को तहस-नहस कर दिया, जिससे करीब 20 हजार की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा अन्य आरोप भी प्राथमिकी में लगाये गये हैंं। बताया जाता है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस के पहुचते-पह़ुचते आरोपित भाग निकलेे। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी थाना में दर्ज की गयी है।