औरंगाबाद। दो हथियारबंद बदमाशों ने शनिवार की शाम सीएसपी संचालक से दो लाख रुपयों के लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। यह मामला औरंगाबाद ज़िले के फेसर थाना अंतर्गत सोहरईया गांव की हैं। जहां हथियारबंद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम हैं। इस घटना में सीएसपी संचालक की पहचान फेसर गांव निवासी गोलू कुमार के रूप में की गई है जिसमें घटना को लेकर सीएसपी संचालक के भाई बड़े सोनू कुमार ने बताया कि सोहरईया गांव के समीप दो हथियारबंद बदमाश आए और गोलू कुमार की बाइक को रोकर अचानक मारपीट शुरू कर दिया। इसके बाद बैग की छिनतई कर ली जिसमें दो लाख रूपये एवं कई पासबुक था उसे छिनतई कर लिया। वहीं विरोध करने पर मारपीट किया। इसके बाद मौके से दोनों फरार हो गए। उन्होंने बताया कि हमारा पीएनबी बैंक का सीएसपी बराही बाजार में हैं। जहां से वे शनिवार की शाम को अपने घर लौट रहे थे। तभी उस जगह पर हथियारबंद बदमाशों ने लूटकांड की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना की सूचना पर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष डॉ रामबिलास प्रसाद यादव ने मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
तिनेरी में मनरेगा योजना कार्य को उद्घाटन कर किया प्रारंभJanuary 8, 2022
-
छापेमारी में 150.5 लीटर देसी शराब बरामद, सात व्यक्ति गिरफ्तारFebruary 25, 2022
-
युवती से छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्जOctober 11, 2021