
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । गुरुवार की देर रात अज्ञात चोर ने नवीनगर राजद विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह के चचेरे भाई संजय सिंह के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसमें करीब 12 से 14 लाख रूपये की संपत्ति चोरी कर ली गई. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी स्थित सतेन्द्र नगर की है. इस घटना को लेकर संजय सिंह ने थाना में तहरीर समर्पित कर अज्ञात चोरों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना में क़रीब 2.5 लाख नगद सहित 11.5 लाख रूपए के सोने की ज़ेवर चोरी कर ली गई. बताया कि हम सभी देर रात्रि सो रहे थे, इसी क्रम में घर के पिछे से चोर घर में दाखिल हुऐ और घटना को अंजाम दिया. इस घटना की जानकारी शुक्रवार की अहले सुबह हुई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।





