
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । एनटीपीसी से चोरी-छिपे कीमती वस्तुएं ( येस डाइक से सेनोस्फर ) बिक्री के आरोप में तीन अभियुक्तों को नरारी कलां थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मटियारी गांव निवासी सागर लाल, रानीमार गांव निवासी संतोष कुमार एवं गउरा गांव निवासी जीतू कुमार हैं। जानकारी के अनुसार एनटीपीसी से कीमती वस्तुओं को चोरी-छिपे बिक्री की जा रही थी जिसे सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के समीप छापेमारी की गई जहां से एक ट्रक को पकड़ा गया। इसके बाद तालाशी के क्रम में 405 बोरा प्रत्येक में 28 किलोग्राम कीमती वस्तुएं जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध मंटू कुमार सिंह ने एनटीपीसी से कीमती वस्तुएं चोरी-छिपे निकाल कर बिक्री करने का मुकदमा दर्ज करवाया था जिसके अलोक में शुक्रवार को छापेमारी की गई जिसमें अभियुक्तों को 11340 किलोग्राम कीमती वस्तु के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पकड़े गए अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिए गए। इनके पास से एक ट्रक जब्त किया गया है।