औरंगाबाद। एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से जालसाजी कर 97578 रूपये निकालने का मामला सामने आया हैं। ग्राहक को पहले एक नंबर से फोन आया जिसमें धोखे से क्रेडिट कार्ड बंद करने का हवाला देते हुए रूपये निकाल लिया गया। ग़ौरतलब है कि आजकल यह गोरखधंधा खूब फल फूल रहा है।
ऐसा ही एक मामला देव थाना अंतर्गत सोती मोहल्ला से थाना पहुंचा है जिसमें स्थानीय राजू प्रसाद ने बताया कि एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से जालसाजी कर 97578 रूपये निकाल लिया गया है। घटना को लेकर उन्होंने लिखित शिकायत देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाया है।
इस दौरान गौरतलब हैं कि एटीएम कार्ड का पिन पूछकर निकासी के मामले में पुलिस को अभी सफलता नही मिल रही है कि साइबर अपराधी एक कदम आगे जाकर एटीएम का क्लोन और क्रेडिट कार्ड को हथियार बनाकर पैसे उड़ा रहे हैं जिसे सुलझाना पुलिस के लिए टेड़ी खीर साबित हो रही है।
साइबर अपराधियों ने अपने गिरोह में लड़कियों को शामिल कर रखा है। बैंक कर्मी बनाकर साइबर अपराधी कार्ड धारकों को फोन करने में इस्तेमाल करते हैं। बिल्कुल बैंककर्मियों की तरह बात करने में माहिर लड़कियां आसानी से झांसे में ले लेती हैं। कार्डधारकों की कुछ जानकारी देकर उन्हें और विश्वास में ले लेती हैं। जानकारी देते ही दूसरी ओर सिस्टम पर बैठा साइबर अपराधी चंद मिनटों में अकाउंट खंगाल लेते हैं।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि युवक द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है। वहीं मामले में छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएंगी।