
औरंगाबाद। नक्सलियों के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। इसी सिलसिले में मदनपुर थाना की पुलिस द्वारा मंगलवार को एक नक्सली मामले का नामजद आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के चिलमी अंतर्गत कोइरी बिगहा गांव निवासी 50 वर्षीय महेश पासवान नक्सली मामले का नामजद आरोपी था। जो काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसकी छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में वह पकड़ा गया है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।