क्राइम

चावल से लदे ट्रक को पिस्तौल दिखाकर ले भागे, दो लुटेरे गिरफ्तार

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में औरंगाबाद ज़िले में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाएं जा रहे अभियान में पिस्तौल का भय दिखाकर चावल से लदे ट्रक लूटकांड के दो अपराधियों को औरंगाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान जहानाबाद ज़िले के दौलतपुर थाना अंतर्गत राजा बाजार निवासी रामजी पासवान के पुत्र छोटू कुमार उर्फ छोटे कुमार उर्फ रजनीकांत कुमार एवं करौना ओ०पी० थाना अंतर्गत सोहे गांव निवासी सत्येन्द्र यादव के पुत्र मनीष कुमार उर्फ पंडित के रूप में की गई है। दरसअल यह मामला हसपुरा थाना अंतर्गत पचरुखिया का है। जहां चावल व्यवसाई मोहम्मदपुर गांव निवासी कमलेश यादव के पुत्र गुड्डू कुमार एवं उनके भाई चितरंजन कुमार द्वारा अपने ट्रक पंजियन संख्या – सीजी-04 एचएस-6066 पर पचरूखिया से 500 बोरा मंसूरी चावल (प्रत्येक बोरा – 50 किलोग्राम) को लादकर अपने गांव में भोला वर्मा के घर के नजदीक सड़क पर ट्रक को खड़ा कर दिया गया था। जहां चावल व्यवसायी के भाई चितरंजन कुमार, उस ट्रक के केविन में सो गया। इसी बीच दिनांक 27 – 28.02.2022 की मध्य रात्रि 02.30 बजें के आसपास एक डी०सी०एम० ट्रक पंजियन संख्या बीआर -02 जीए-9047 आकर उक्त चावल लदे ट्रक के पीछे खड़ी हो गई। डी०सी०एम० ट्रक पंजियन संख्या – बीआर-02 जीए-9047 पर सवार होकर आये अपराधकर्मियों द्वारा चावल लदे ट्रक के केविन को खुलवा कर उसमें सोये हुये व्यक्ति को पिस्तौल का भय दिखाकर तथा अपने कब्जा में लेकर ट्रक पर लदे सारे चावल के बोरे को लूट लिये गये और व्यवसाई के भाई को हाथ-पैर बांधकर अपने साथ लेते गयें। भागने के क्रम में अपराधियों द्वारा उस व्यक्ति को हाथ-पैर बंधे स्थिति में ही गोह थाना अंतर्गत दद्यपी के पास फेंक कर चले गए। कुछ समय उपरांत गश्ती में गई गोह थाना की पुलिस को घटना की सारी जानकारी उस व्यक्ति ने दी। इसके बाद इसकी सूचना हसपुरा थाना को दी गई। जहां हसपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह तथा गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ अपराधियों का पीछा किया गया। पुलिस को पीछा करता देख अपराधी ट्रक व चावल छोड़कर भागने लगें। जहां दो अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचे गए। इस संदर्भ में चावल व्यवसायी के भाई – चितरंजन कुमार के फर्दबयान के आधार पर हसपुरा थाना कांड संख्या-52/22 दिनांक- 28.02.2022 को मुकदमा दर्ज किया गया था। इधर दोनों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer