डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) अनुमंडल मुख्यालय के संसा रोड से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के महुआरी गांव का निवासी अभिमन्यु कुमार पासवान के रूप में की गई है।
इस संबंध में हसपुरा थाना क्षेत्र के सिहाड़ी निवासी अमरजीत कुमार द्वारा दाउदनगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें बताया कि बुधवार की देर रात वे अस्पताल में अपनी पत्नी का इलाज करा रहे थे तभी उनकी बाइक बाहर खड़ी थी। उसी समय वह युवक उनके बाइक के पास आकर गाड़ी में चाभी लगा कर खोल रहा था।
उन्होंने दौड़ कर उसे पकड़ लिया। दाउदनगर थाना को फोन पर सूचना दी गई और उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।