
औरंगाबाद। बारूण थाना की पुलिस द्वारा पत्नी से मारपीट के एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसकी पहचान जोगिया गांव निवासी 20 वर्षीय अब्दुल रहमान के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी ने पूर्व में मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी छानबीन की जा रही थी। इसी सिलसिले में सूचना के आलोक में की गई छापेमारी के दौरान वह पकड़ा गया। वहीं इसके बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई के दौरान जब जांच करायी गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला जिसके संपर्क में आनेवाले दूसरे पुलिसकर्मी भी सकते में आ गये।