
औरंगाबाद। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही रविवार को चुनावी हलचल पर विराम लग गया। इधर चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये पर्याप्त व्यवस्था की गई थी जिसमें अध्यक्ष ब्रजेश यादव, उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, मंत्री जैनेंद्र कुमार भारती, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार एवं संयुक्त सचिव निधि कुमारी निर्वाचित हुई। इस मौके पर नव निर्वाचित सदस्यों ने एसोसिएशन के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया हैं। वहीं कहा कि पुलिस एसोसिएशन के द्वारा मुझे जो भी दायित्व सौंपा जाएगा उसका यथा संभव निर्वहन करूंगा। पुलिस पदाधिकारियों को हर संभव सुविधाएं मिले इसके लिए सतत प्रयासरत रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनकल्याण के कार्य को लेकर प्रयासरत रहूंगा। वहीं निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्पमाला से स्वागत किया गया।