
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद)शहर के मां टाइपिंग संस्था में रविवार को कॉमन कंप्यूटर टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें संस्था में पढ़ाई कर रहे प्रतिभागियों ने भाग लिया। उनसे कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे गये टेस्ट में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये लक्ष्य कोचिंग के निदेशक डॉ ओम प्रकाश कुमार ने कहा कि जॉब में सफलता प्राप्त करने के लिये आज के युग में तकनीकी शिक्षा अत्यंत ही आवश्यक है। आज का युग तकनीक का युग है। विद्यार्थियों के लिये सबसे जरूरी यह होना चाहिये कि वे नियमित कक्षा करें.पाठ्यक्रम का गंभीरता पूर्वक अध्ययन करें। अपनी तैयारी में नियमितता बनाये रखें. सफलता अवश्य मिलेगी। शिक्षक आशीष कुमार ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को आता जाता है, जिससे यह पता चलता है कि उन्हें अभी और क्या सुधार करने की जरूरत है। मौके पर ही रीना कुमारी, धीरज गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।