डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने छठ पर्व की तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन अनुमंडल कार्यालय सभाकक्ष में किया, जिसमें विभिन्न छठ पूजा समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। एसडीओ ने तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि खतरनाक घाटों को चिन्हित कर लिया गया है। खतरनाक घाटों पर जाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है और इस आशय का बैनर लगाने का निर्देश नगर पर्षद एवं पूजा समितियों को दिया गया है। घाटों पर मेला किसी भी हालत में नहीं लगेगा। पटाखे छोड़ना पूरी तरह प्रतिबंधित है। मेला लगाने वालों की वस्तुओं को जब्त करते हुये नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी। नगर पर्षद को कहा गया कि सोन नदी काली घाट एवं सोन पुल घाट का निरीक्षण कर बैरकटिंग कराते हुये लाल कपड़ा से चिन्हित कर दें। सोन पुल के नीचे के स्थल को खतरनाक घोषित किया गया है। नहर में पानी कम करने के लिये सिंचाई विभाग से अनुरोध किया जायेगा। सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था की समीक्षा भी की गयी। सीओ, बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों पर स्वयं भ्रमण कर बड़े घाटों का मुआयना करेंगे एवं छठ पूजा समितियों से संपर्क स्थापित कर यह सुनिश्चित करायेंगे की रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो। पहुंच पथ व्यवस्था सुगम हो, ताकि व्रती सुविधाजनक तरीके से आवागमन कर सकें। सीओ विजय कुमार द्वारा बताया गया कि गोताखोर की व्यवस्था की जा रही है। काली घाट एवं सोन पुल घाट पर गोताखोर की तैनाती रहेगी। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने कहा कि छठ पर्व को लेकर व्रतियों के आने -जाने के लिए रूट चार्ट का निर्धारण किया गया है। भखरुआं मोड़ एन एच 139 से काली घाट तक आवागमन करने वाले श्रद्धालु वाहनों से केरा पुल होते हुये भगवान बिगहा होते हुये काली घाट तक आवागमन करेंगे। जबकि सूर्य मंदिर तालाब पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिये नहर रोड, प्रखंड कार्यालय परिसर एवं टाउन हॉल परिसर को निर्धारित किया गया है. वाहनों से सोन पुल घाट जाने वाले श्रद्धालु नहर रोड या तरारी चौरम रोड होते हुये जायेंगे। श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि रात्रि में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिये प्रखंड कार्यालय परिसर में पंडाल की व्यवस्था की जा रही है। बैठक में डीसीएलआर संजय कुमार, अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, सीओ विजय कुमार,बीडीओ योगेंद्र पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय, सिटी मैनेजर मो. शफी अहमद, नप के स्टैंडिंग कमेटी सदस्य बसंत कुमार ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत कुमार तांती, अमित कुमार, श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति के सदस्य मनोज केसरी, विकास आनंद समेत विभिन्न छठ पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे।