डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पंचम चरण में हुये दाउदनगर प्रखंड में पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय विवरणी जमा करने की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गयी। अंतिम दिन सिंदुआर पंचायत के उम्मीदवारों ने निर्वाचन व्यय विवरणी जमा किया। उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय विवरणी जमा करने हेतु बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र पासवान ने पंचायत वार तिथि का निर्धारण किया था। निर्धारित तिथि के अनुसार उम्मीदवारों ने प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में बनाये गये संबंधित कोषांग में जाकर निर्वाचन व्यय विवरणी जमा किया। बीडीओ ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने भी निर्वाचन व्यय विवरणी नहीं जमा किया है, वे एक सप्ताह के अंदर अपना- अपना निर्वाचन व्यय विवरणी जमा कर दें। अन्यथा उनकी सूची बनाकर जिला पदाधिकारी को भेज दिया जायेगा।