
– डी.के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने एवं यूडीआइडी से जोड़ने हेतु शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने की जिसमें 418 दिव्यांगों से आवेदन प्राप्त किया गया है। उक्त शिविर में जिला व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आये चिकित्सक द्वारा 418 दिव्यांगों से आवेदन लिया गया जिसकी पूर्व में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया है। वैसे दिव्यांगों को यूडीआइडी के द्वारा स्मार्ट कार्ड की भांति ही कार्ड बनाकर दिव्यांगों को दिया जायेगा। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि जिला से आये चिकित्सक द्वारा दिव्यांगों से आवेदन लेने के बाद यूडीआइडी बनाने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनिष कुमार सिंह, स्वास्थ्य मैनेजर मोहम्मद वसीम, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत, अरुण कुमार (बीसीएम) और निरज अम्बष्ट (युनिसेफ) आदि मौजूद रहे।