
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आयी है जिसमें एक पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने पहले खुद जहर खा लिया और इसके बाद उसने अपने दो मासूम बच्चियों को भी जहर खिला दिया। इस दौरान दोनों बच्चियों की मौत हो गई है। जबकि महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह मामला ओबरा थाना क्षेत्र के बाजार की है। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था जिसमें पति रोज़गार की तलाश में अन्य प्रदेश जाना चाहता था लेकिन पत्नी उसे मना किया जबकि पति ने उसकी एक नहीं सुनी जिसमें पत्नी ने ऐसा कृत्य किया। इधर महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है जिसका इलाज़ किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।






