
मगध हेडलाइंस: बारूण (औरंगाबाद)। बारूण थाना की पुलिस द्वारा हबसपुर गांव में छापेमारी की गई जहां से 09 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी को पुलिस की भनक मिलते हैं फरार हो गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि चोरी छुपे शराब की बिक्री करने की सूचना मिली थी जिसके आलोक में छापेमारी की गई जहां से 09 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। जबकि कारोबारी मौके से भागने में कामयाब रहा। इधर शराब जब्त कर थाना लाया गया। इसके बाद मामले में मनजीत सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जिसकी छानबीन की जा रही है।







