राजनीतिविविध

प्रतियोगिता व सम्मान समारोह से बच्चों में बढ़ेगी पढ़ाई की भावाना : सांसद

जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सच्चिदानंद सिंहा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, विद्यार्थी परिषद बिहार प्रांत सह संगठन मंत्री धीरज कुमार, गया व औरंगाबाद विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु, एवं जिला संयोजक औरंगाबाद अभय कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहें।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशिका सिंह ने किया। इस अवसर पर ज़िले के लोकप्रिय सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित यह जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सराहनीय एक कार्य हैं, शिक्षा से संबंधित प्रतियोगिता तथा पुरस्कार समारोह कार्यक्रम समय अनुसार किया जाना चाहिएं।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को दो खंडों में बांटा गया था जिसमें जूनियर ग्रुप में 9 वीं तथा 10 वीं के बच्चें शामिल थे वहीं सीनियर ग्रुप में 11 वीं तथा 12 वीं बच्चें शामिल हुए थे। जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हेमंत राज़, द्वितीय राजेश कुमार, तृतीय धर्मेंद्र कुमार वहीं सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान अंकित कुमार द्वितीय रितेश कुमार तथा तृतिय प्रवीण कुमार को पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें प्रथम टैब, द्वितीय साइकिल तथा तृतीय स्टडी टेबल देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस दौरान प्रथम 20 छात्रों को दिवाल घड़ी एवं 50 छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे जिला संयोजक अभय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

4 Comments

  1. IWIN 68 2025 ra mắt, tặng code 99K tại iwin68-club.net! Thử bầu cua, xóc đĩa, tài xỉu… và thắng lớn ngay hôm nay!

  2. Max88 là một trong những nhà cái trực tuyến nổi bật và được yêu thích tại châu Á. Với sự phát triển không ngừng và sự đổi mới trong dịch vụ, Max 88 đang khẳng định được vị thế của mình trong ngành cá cược trực tuyến.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer