
औरंगाबाद। बिहार पंचायत चुनाव के पहले चारण के मतगणना में सदर प्रखंड के खैरा बिंद पंचायत से लगातार चौथी बार पंचायत समिति पद से चुनाव जीत कर ओमप्रकाश उर्फ बादशाह यादव ने आगे की राजनीतिक उपलब्धियों का रास्ता साफ़ कर लिया है। वे उस जुझारू स्वभाव के परिचायक है जिसके वजह से उन्हें जीवन के हर संघर्ष में विजेता के तौर पर जाने जाते है। बादशाह यादव को कुल 1540 मत प्राप्त हुये जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को लगभग 600 वोट से मात दी। बादशाह यादव ने इस जीत का श्रेय अपने जनता व सैकड़ों समर्थकों को दिया है। उन्होनें कहा कि चुनाव में सहयोग करने वाले लोगों का मैं ह्रदय से आभारी हूं। जनता ने मुझे पुनः विकास के लिए चुना है, हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। मुझे हर वर्ग के वोट मिले। इस दौरान सबसे बड़ी बात यह रही की चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ। खैरा बिंद पंचायत की जनता इसके लिये धन्यवाद की पात्र हैं।
Hello There. I found your blog using msn. This is
an extremely well written article. I will make sure to bookmark it and
return to read more of your useful information. Thanks for the post.
I will certainly comeback.