
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। बालिका इंटर स्कूल में जागरूक करती मैनेजर स्नेहा कुमारी)दाउदनगर मुख्यमंत्री सात निश्चय में शामिल आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम को जन -जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र द्वारा दाउदनगर के बालिका इंटर स्कूल एवं महिला कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला को संबोधित करते हुये युवतियों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र औरंगाबाद के मैनेजर स्नेहा कुमारी ने उक्त तीनों योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुये युवतियों को जागरूक किया। इन योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ एवं आवश्यक कागजात के बारे में जानकारी दी गयी.कहा गया कि औरंगाबाद जिले के 2860 विद्यार्थियों को देश के विभिन्न संस्थानों में उच्च शिक्षा हेतु अब तक 28.86 करोड़ रुपया शिक्षक ऋण की राशि का भुगतान किया गया हैै। स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 16500 से अधिक युवाओं को रोजगार तलाशने हेतु सहायता भत्ता के रूप में अब तक 17.64 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना तभी सफल हो पायेगी, जब योजना की जानकारी आम लोगों तक पहुंचेे। जिला एवं निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सिंगल विंडो ऑपरेटर विक्रांत कुमार व गोविंद कुमार भी मौजूद रहे। मौके पर दर्शन टेक्निकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के निदेशक रौशन कुमार सिन्हा, कुशल युवा केंद्र से राजेश कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, वागीशा एजुकेशनल ट्रस्ट से अविनाश मिश्रा, राजन मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।