डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव को लेकर दाउदनगर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचीपदाधिकारी योगेंद्र पासवान ने डायट तरार परिसर में नामांकन कोषांग एवं हेल्प डेस्क कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की और तैयारियों की समीक्षा की गयी। दाउदनगर प्रखंड में पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को मतदान होना है। 30 सितंबर से छह अक्टूबर तक नाम-निर्देशन की तिथि है। बीडीओ बताया कि नामांकन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सभी कार्यों को शांतिपूर्ण एवं सुगमता पूर्वक संपन्न कराने के लिये कोषांग का गठन पहले ही किया जा चुका है। नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिये मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंच एवं ग्राम पंचायत सदस्य का अलग-अलग काउंटर बनाया गया है। मौके पर सीओ विजय कुमार, सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार साव, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार प्रभाकर, अशोक कुमार सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनुज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय रजक आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।