
औरंगाबाद। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई एक्सयूवी 700 के 7-सीटर वाहन लांच की है जिसका उद्घाटन मंगलवार को ओवर ब्रिज के समीप सन साइन शो रूम में किया गया। उद्घाटन कर्ता सांसद सुशिल कुमार सिंह ने कहा कि इसे ग्राहकों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। यह महिंद्रा की काफी पावरफुल वर्जन है। जबरदस्त लुक और नई फीचर्स के साथ शोरूम में उपलब्ध है। यह ग्राहकों की पहली पसंद बन गयी है। वैसे यह दो वेरिएंट्स, फाइव और सेवन सीटर में उपलब्ध है। जो बेहद आकर्षक है। उम्मीद है ग्राहकों का जरूर पसंद आएगी। वहीं प्रोपराइटर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि एक्सयूवी 700 सबसे अलग गाड़ी है। उम्मीद है कि यह ग्राहकों को काफी पसंद आएगी। सिर्फ बोलने मात्र से काम करती है।
इस गाड़ी ने मात्र 57 मिनट में 2500 बुकिंग पहले दिन किया और दूसरे दिन 2 घण्टा में 25 हजार बुकिंग पर बन्द हुआ। यह डीजल और पेट्रोल दोनों वर्जन में उपलब्ध हैं। जो कि मात्र 12.49 लाख की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, भाजपा महामंत्री मुकेश कुमार सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, शोरूम के मैनेजिंग डायरेक्टर शुभेन्दु शेखर सिंह, सीसीएम नीरज मिश्रा, जेनरल मैनेजर कुमार नीरज, एस एम रंजन कुमार सिंह, एच आर राजीव रंजन कुमार, विश्वजीत कुमार, भाजपा नेता रविन्द्र शर्मा, समाजसेवी रवि सिंह, आशु अभिनव, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रफुल्ल सिंह, समाजसेवी कौशल सिंह, बिजेन्द्र सिंह, नन्द किशोर सिंह, रवि कुमार के साथ बैंक और फाइनेंस के अन्य अधिकारी मैजूद थे।