डीके यादव
गया। बिहार पंचायत चुनाव 2021 के आचार संहिता उलंघन करने के मामले में दो पंचायत के मुखिया प्रत्याशियों के नाम पर अंचलाधिकारी योगेन्द्र कुमार के द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया। वही कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मंझियावां पंचायत के बच्ची देवी पति शिवशंकर प्रसाद के द्वारा बिना पर्मिशन के पांच टेम्पो और एक सिप्टडिजायर गाड़ी पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वहीं , परसावां पंचायत के रघुवीर पासवान के द्वारा बिना पर्मिशन का एक वाहन को भी आचार संहिता उलंघन मामले में कोंच थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।