विविध

खोए हुए भैंस को बारूण पुलिस ने मालिक को किया सुपुर्द

औरंगाबाद। जब कोई हमारी अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही एक मामला बारूण थाना की है। जहां पुलिस ने जनता के बीच अपने विश्वास को मजबूत कर दिखाया है जिस पुलिस को लेकर जनता कई तरह की बातें एवं उसकी आलोचना करती हैं वो आज पुलिस का शुक्रिया अदा कर रही रही है। दरअसल कुछ दिनों पहले आरा जिलें के बलीगांव से एक भैंस भटक कर आज हबसपुर (सिरिस) आयी थी जिसे ग्रामिणों के सहयोग से थाना लाया गया। वहीं उसे मालीक को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि खोयी हुयी एक भैंस को ग्रामिणों के सहयोग से पकड़कर थाना लाया गया। इसके बाद उसे वास्तविक मालिक को सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक भैंस कुछ दिन पहले आरा जिलें के बलीगांव से भटक कर यहां आ गयी थी जिसकी काफी खोजबीन के बाद मालिक उम्मीद छोड़ चुके थे जिसे सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer