डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दीपावली और छठ पूजा को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक दाउदनगर थाना परिसर में आयोजित की गयी। अध्यक्षता करते हुये एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने कहा कि दीपावली के बाद ही लोक आस्था का महापर्व छठ आने वाला है। न्यास समिति की बैठक के बाद ही यह तय होगा कि सूर्य मंदिर तालाब पर व्रती छठ व्रत कर सकेंगे या नहीं। एसडीओ ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुये कहा कि छठ व्रत अपने घर में करें और सुरक्षित रहें। कोविड-19 को देखते हुये लोगों से अनुरोध है कि कम से कम बाहर आयें.ट्रैफिक की व्यवस्था की जा रही है। जरूरत पड़ी तो वाच टावर का निर्माण भी कराया जायेगा। कहीं भी मेला नहीं लगेगा। व्रतियों के आने -जाने के लिए सुगम मार्ग उपलब्ध कराया जायेगा। बड़े घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था रहेगी. छठ घाट पर पटाखे फोड़ना पूरी तरह प्रतिबंधित है। दीपावली के बाद बाजार में पटाखे की बिक्री नहीं होगी। सोन नदी घाट समेत अन्य घाटों पर व्यवस्था उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी। नगर पर्षद को सोन नदी घाट पर पर्याप्त व्यवस्था कराने के लिये कहा गया। बिजली विभाग को सभी छठ पूजा समितियों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करने के लिये कहा गया कि कहीं भी बिजली का नंगा तार नहीं रहे। छठ घाट तक आने -जाने वाले रास्ते का निरीक्षण करने का निर्देश देते हुये एसडीओ ने कहा कि कहीं भी सड़क पर झूलता हुआ तार नहीं हो। भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा गया कि वे सभी घाटों की जांच कर लेंगे। पानी की गहराई को माप कर सुरक्षात्मक व्यवस्था कराने की जवाबदेही नगर पर्षद, सीओ एवं थानाध्यक्ष को दी गयी। कहा गया कि खतरनाक घाट को चिन्हित कर संकेत सूचक लगा देना है। शहरी क्षेत्र में रोशनी करने की व्यवस्था नगर पर्षद को कराने के लिये कहा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में छठ में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, रोशनी -सजावट आदि का प्रबंध करने के लिये ग्रामीण पूजा समितियों को कहा गया है। एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि छठ घाट तक आने जाने का सभी रास्ता सही एवं सुगम होना चाहिये। मौलाबाग सूर्यमंदिर तालाब की ओर कोई भी वाहन का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। नहर रोड में वाहनों की पार्किंग करनी है। जल्द ही रूट चार्ट आउट व प्लान तैयार कर लिया जायेगा। अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, दाउदनगर सीओ विजय कुमार,नप के ईओ संजय उपाध्याय, सिटी मैनेजर मो. शफी अहमद, थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, खुदवा थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कौशलेंद्र कुमार सिंह ,नवनिर्वाचित जिला पार्षद अमरेंद्र कुमार उर्फ अरविंद यादव, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, जदयू नेता अजय कुमार कुशवाहा, नवनिर्वाचित तरारी मुखिया अंजुम आरा,नवनिर्वाचित मुखिया चौरीनिशि कुमार,नवनिर्वाचित मुखिया तरार,शशीभूषण सिंह, नवनिर्वाचित बेलवां मुखिया प्रदीप सिंह चंद्रवंशी, नवनिर्वाचित गोरडीहा मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र यादव, नप के स्टैंडिंग कमेटी सदस्य बसंत कुमार, वार्ड पार्षद तारिक अनवर, सोहेल अंसारी, दिनेश प्रसाद ,नंदकिशोर चौधरी, राजू राम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह, सत्येंद्र कुमार, जफरुल हसन अंसारी, मुन्ना प्रसाद, रवींद्र प्रसाद गुप्ता, एक्टर विकास कुमार, करमा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार, समाजसेवी सरजू सिंह,सफदर हयात, सियाराम सिंह, श्रीनिवास ,पुष्कर अग्रवाल (ओबरा) आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।