
औरंगाबाद। अंबा थाना की पुलिस द्वारा 23.4 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं इस दौरान उस युवक के पास से एक बाइक भी बरामद किया गया। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे सघन जांच अभियान में मुफसील थाना क्षेत्र के भेड़ीयां गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से देसी शराब के साथ एक बाइक भी बरामद किया गया है। इसके बाद उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।