
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। उत्पाद अधिक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों की ख़रीद फरोख्त के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में दो अलग-अलग जगहों से कच्ची शराब के साथ तीन धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई मदनपुर थाना क्षेत्र के उमगा मंदिर के समीप की गई जिसमें गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत बभंडी गांव निवासी रंधीर कुमार एवं पंकज रिकियासन को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी कार्रवाई थाना क्षेत्र के घटराईन गांव के समीप एनएच- 19 पर की गई जिसमें गया जिले के बाके बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया गांव निवासी सुजीत कुमार को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एसआई मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में की गई जिसमें ये तीनों पकड़े गए। आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। इसके पास से कच्ची शराब के साथ दो बाइक बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में एएसआई सुधीर कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे। एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रहेगा ताकि शराबबंदी कानून को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके।