
औरंगाबाद। घरेलू विवाद से क्षुब्ध होकर एक नवविवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। यह मामला नगर थाना क्षेत्र के अली नगर मोहल्ले की हैं। जहां शनिवार की देर रात एक नवविवाहिता ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान झारखंड प्रदेश के गढ़वा ज़िले के ओबरा निवासी सहुद अंसारी की 20 वर्षीय पत्नी सुल्ताना परवीन के रूप में की गई है। इस घटना की सूचना रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी गई जिसके आलोक में पहुंचे दरोगा जितेंद्र कुमार ने फांसी से झूलती नवविवाहिता की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक दंपत्ति यहां किराए के मकान में रहते थे। वर्ष 2022 में उनकी शादी हुई थी जिसके कुछ दिन बाद तक सब कुछ सामान्य रहा लेकिन इसके बाद दोनों के बीच घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा होता था जिससे क्षुब्ध होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि पति टीवी, फ्रिज, कूलर एवं एसी बनाने का काम करता था। घटना के संबध में दरोगा जितेंद्र कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद से क्षुब्ध होकर एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही हैं। वहीं मृतिका के मायके वालों के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएंगी।
			 
				 
					
 
						






