त्यौहारविविध

देव कार्तिक छठ मेले को लेकर डीएम-एसपी ने की बैठक, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा आगामी कार्तिक छठ मेला के मद्देनजर देव प्रखंड के सभागार में सभी जिला स्तरीय, देव प्रखंड के पदाधिकारियों, न्यास समिति के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।

इस दौरान उपस्थित भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अमित कुमार द्वारा बताया गया कि इस बार कुल चिन्हित 50 से अधिक चिन्हित जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य चिन्हित स्थलों पर बैरिकेडिंग का निर्माण कराया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी द्वारा पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को चापाकल की मरम्मती एवं पानी के टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि आनंदीबाग सहित अन्य चिन्हित लगभग 50 स्थलों पर पानी का टैंकर की व्यवस्था की गई है। साथ ही देव क्षेत्र में कुल 235 चापाकल की व्यवस्था रहेगी एवं 08 नए चापाकल लगाए जायेंगे। साथ ही सभी आवासन स्थलों पर शौचालय एवं पानी की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया गया। इसके अलावा टैंकर चालक एवं टेक्नीशियन की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि 3 सड़कों पर मरम्मत का कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 02 सड़कों की मरम्मत कराई गई है। स्थानीय लोगों द्वारा अन्य सड़कों की मरम्मती कराने का अनुरोध किया गया।

Related Articles

कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को देव छठ मेला के मार्ग में पड़ने वाले पोल, ट्रांसफार्मर एवं जर्जर तारों की जांच करा कर मरम्मती पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। कई स्थानीय लोगों द्वारा बैठक में जर्जर बिजली के तारों एवं खंभों को ठीक कराने की शिकायत दर्ज कराई गई जिसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता को कर्मी एवं इलेक्ट्रीशियन की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।

एसडीएम विजयंत द्वारा बताया गया कि प्रथम मुख्य गेट पर बड़ी गाड़ियों को रोका जाएगा। खेसर गांव के पास द्वितीय ड्रॉप गेट पर छोटी गाड़ियों को रोका जाएगा। महाराणा प्रताप कॉलेज में आवासन स्थल की व्यवस्था रहेगी। उससे आगे कोई गाड़ी नहीं जाएगी।

पीएचईडी कॉलोनी में भी आवासन स्थल बनेगा। पीएचईडी कॉलोनी के आगे भी कोई गाड़ी नहीं जाएगी। मदनपुर की ओर पैक्स गोदाम के पीछे की तरफ एक आवासन स्थल बनेगा। जगन्नाथ विद्यालय एवं हरकिरतन बिगहा में भी आवासन स्थल की व्यवस्था रहेगी। इसके अतिरिक्त अन्य चिन्हित स्थलों पर आवासन की व्यवस्था कराई जाएगी।

जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन की छोटी एवं बड़ी गाड़ियों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी, विनय कुमार द्वारा बताया गया कि चिन्हित स्थलों पर अग्निशमन की गाड़ियों की व्यवस्था रहेगी। देव मेला क्षेत्र में 01 बड़ी एवं 05 छोटी अग्निशमन गाड़ियों की व्यवस्था रहेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा चालकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

एसीएमओ डॉक्टर किशोर कुमार को एंबुलेंस की व्यवस्था कराने एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि 06 स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर एवं 07 एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। पीएचसी देव में एंटी वेनम एवं एंटी रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था भी रहेगी।

वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार द्वारा बताया गया कि कुल 04 नियंत्रण कक्ष छठ पर्व के दौरान कार्यरत रहेंगे जिसमें से पहला देवगढ़ किला के पास, दूसरा तालाब के पास सूर्य कुंड पर, तीसरा देव थाना के पास एवं चौथा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत रहेगा।

एलडीएम औरंगाबाद द्वारा बताया कि धर्मशाला एवं रानी तालाब में उनके द्वारा आवासन स्थल की व्यवस्था कराई जा रही है एनटीपीसी के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा हाई मास्ट लाइट लगाने की व्यवस्था की जा रही है जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। बीआरबीसीएल के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जगन्नाथ विद्यालय में टेंट की व्यवस्था कराई जा रही है।

सहायक आपदा प्रभारी, मणिकांत कुमार द्वारा बताया गया कि एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर, लाइट एवं लाइफ जैकेट की व्यवस्था कर ली गई है। बताया गया कि इस बार 01 एसडीआरएफ की टीम दाउद नगर में भी रहेगी। स्थानीय गोताखोरों की भी विभिन्न छठ घाटों पर प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी को सूर्य कुंड में बैरिकेडिंग के चारों तरफ जाल लगवाने का निर्देश दिया गया। जिला गव्य विकास पदाधिकारी को छठ पर्व के दौरान दूध आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत शेष बचे कार्य को अगले 02 दिनों में पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। अंत में एसडीपीओ सदर, स्वीटी सहरावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।

इस बैठक में विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, एसीएमओ किशोर कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल अमित कुमार, बीडीओ देव कुंदन कुमार, अंचल अधिकारी देव, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer