– डी के यादव
रफीगंज(औरंगाबाद) स्थानीय पुलिस ने प्रखंड के चरकावां ऊपरी डीह भुइयां टोली से 5 लीटर महुआ शराब के साथ उमेश रिक्याशन को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राम एकबाल यादव ने बताया कि औरंगबाद डीएसपी गौतम शरन ओमी द्वारा स्थानी थाना के सहयोग से छापामारी की गई। छापामारी में काफी संख्मा में पुलिस बलों को देख भुइया टोली में हड़कंप मच गई। उमेश रिक्याशन के घर से 5 लीटर शराब बरामद किया गया। इस मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।