
औरंगाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में नवीनगर प्रखंड के कंकेर पंचायत के लायन सिमरा दुसाध गांव में हुये अगलगी की घटना में पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान किया गया। जानकारी के मुताबिक इस गांव में फुस नुमा दो घरों में अचानक आग लग गई जिसमें घर की सारी सामग्रियां जलकर राख हो गई। ऐसे में अग्नि पीड़ितों को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी औरंगाबाद चेयरमैन सतीश कुमार सिंह की ओर से अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया। ऐसे में बढ़ती गर्मी को लेकर उन्होंने लोगों को खुद से बचाव की सलाह दी है। कहा कि जहां भी झोपड़ी के मकान हो वहां समय से खाना बनाकर उसे बुझा दे। साथ ही शार्ट सर्किट से बचाव के लिए भी जरूरी उपाय करें। ताकि अगलगी की घटनाओं को कम किया जा सके। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक नेता अशोक पांडे ने रेड क्रॉस के इस कार्य को सराहा अगलगी में पीड़ित व्यक्ति का नाम संजय राम एवं राजन राम हैं। इस अवसर पर रेड क्रॉस सचिव दीपक कुमार, अकाउंटेंट विकास कुमार, रिशु कुमार, मनोज कुमार उपस्थित थे।







