मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ज़िले वासियों का बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन की मांग कई वर्षों से रही है जिसको लेकर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह वर्षो से प्रयासरत रहे हैं। इसी सिलसिले में सांसद ने बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन के साथ-साथ विभिन्न मांगों को लेकर भारत सरकार के रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है जिसमें सांसद ने उक्त रेल लाइन परियोजना को यथा शीघ्र शुरू करने के अलावा डालमियानगर में रेल कारखाना, अयोध्या से धनबाद एवं वाराणसी से रांची वंदे भारत का गया में ठहराव एवं अनुग्रह नारायण रोड पर सियालदह व राजधानी ठहराव की मांग की हैं।
इसके अलावा सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के फ़ेसर, जाखिम, रफ़ीगंज एवं गुरारू स्टेशनों पर जनता की मांगों के अनुसार विभिन्न महत्वपूर्ण गाड़ियों के ठहराव आदि के संबंध में काफ़ी सकारात्मक और उपयोगी चर्चा की हैं। सांसद ने बताया कि लोगों के वर्षों पुरानी मांग का सपना अब साकार होगा। इस परियोजना के पूरा हो जाने से हरिहरगंज औरंगाबाद एवं अरवल जिले की बड़ी आबादी पटना तक रेल सेवा से सीधे जुड़ जाएंगी जिससे इलाके की प्रगति को गति मिलेगा। वहीं उक्त विभिन्न ट्रेनों की ठहराव से जहां यात्रियों को सहूलियत होगी। वहीं डालमियानगर स्थित रेलवे कारखाना खुलने से लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिलेगा।