विविध

जागरूकता के लिए सड़क पर उतरे इंडियन बैंक कर्मी , योजनाओं के बारे में लोगों को किया जागरूक

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखना और उनकी सहूलियत के आधार पर योजनाओं में बदलाव करना इंडियन बैंक की खासियत रही है। यह बात इंडियन बैंक के गया के मुख्य प्रबंधक प्रभात कुमार पंकज ने रोड शो के दौरान कही। दरअसल शहर के सड़कों पर उतरकर बैंक कर्मियों ने आज लोगों को जागरुक किया। इस दौरान बैंक से जुड़े कई प्रमुख डिपॉजिट और लोन प्रोडक्ट्स के बारे में लोगों को बताया। दरअसल इस वर्ष इंडियन बैंक अपनी 118 वां स्थापना दिवस 15 अगस्त को मनायेगी। इसी के मद्देनजर गुरूवार को बैंक कर्मियों ने शहर के रमेश चौक तक रोड शो निकाला गया। मुख्य प्रबंधक प्रभात कुमार पंकज ने बताया कि हम वैसे कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं जिसके जरिए अधिक से अधिक ग्राहकों को प्रमुख डिपॉजिट और लोन प्रोडक्ट्स के बारे में बता सके। सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुऐ रक्त दान शिविर लगाए जा रहे है। रोड शो किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को जमा संग्रहण की प्रवृत्ति अपनानी चाहिए और उसके लिए इंडियन बैंक के डिजिटल उत्पादों का घर बैठे प्रयोग कर सकते हैं। प्रबंधक दिपक कुमार ने बताया कि इंडियन बैंक अपने ग्राहकों के लिए समय पर नए और आकर्षक ऋण योजनाएं लाती रहती है। ग्राहक इनका लाभ उठा सकें, इसके लिए आज शहर के रमेश चौक पर लोगों को बैंक की नवीनतम बचत योजनाओं, डिजिटल डिलीवरी चैनल, चालू एवं बचत खातों के विषय में जानकारी प्रदान की। गया से संबंधी प्रबंधक प्रणीत जैन ने बताया कि बचत खाता में हम ग्राहकों को डेबिट कार्ड प्रदान करते हैं, इसमें दो लाख तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस होता है, लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं। इसमें ग्राहकों को आसानी से खाता खोल दिए जाते है। इसके अलावा हमारे यहां सैलरी खाते हैं जिसमे ग्रुप एक्डेंटल इंश्योरेंस 15 लाख तक मिल जाता हैं। इसमें ज्यादा तामझाम नहीं रहता है। कम कागजात में हो जाते है। पर्सनल लोन ग्राहकों के मोबाइल फोन से खाते खुल जाते हैं और ऑनलाइन भुगतना भी हो जाता हैं। यह बिलकुल आसन और सुविधाजनक है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन कई सुविधाएं प्रदान की जा रही है, जिसमें मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से शेष राशि की जांच कर सकते हैं, फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते हैं, चेक जमा कर सकते हैं, आदि। कुल मिलाकर, आप अपने बैंकिंग संस्थान द्वारा प्रदान किए जाने वाले लगभग सभी उत्पादों और सेवाओं तक पहुंच सकते हैं। ग्राहकों को सेवा प्रदान करने के लिए हमारी एक टीम है जो आवश्यकता अनुसार कॉल सकते हैं उनके असुविधाओं का समाधान किया जायेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer